दिग्गज टेक कंपनी Google अपने कर्मचारियों को अच्छी सैलरी के साथ ही कई तरह की सुविधाएं भी देता है। इसके कर्मचारियों को फ्री खाने से लेकर सोने की जगह और मेडिटेशन के लिए भी समय मिलता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में Alphabet के CEO सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को दिए जाने वाले फ्री खाने पर बात की। पिचाई ने कहा कि यह महज एक सुविधा नहीं है बल्कि इसके चलते कर्मचारियों में क्रिएटिविटी बढ़ती है और कम्युनिटी का निर्माण होता है। पिचाई ने कहा कि उनके कई इनोवेटिव आइडिया कंपनी के कैफे में इनफॉर्मल डिस्कशन से पैदा हुए हैं और इसलिए ये अहम हैं।