Get App

World Heart Day: सिंगर केके से लेकर राजू श्रीवास्तव तक... भारतीय लगातार हो रहे हार्ट अटैक के शिकार, 'साइलेंट किलर' से बचना है तो छोड़ दें ये बुरी आदतें

एक दशक पहले हार्ट अटैक की बात करते हुए उम्र मायने रखती थी, लेकिन आज काम का तनाव, डायबिटीज, खराब लाइफ स्टाइल और खान-पान की गलत आदतों के कारण युवा हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं

Curated By: Akhileshअपडेटेड Sep 29, 2022 पर 12:08 PM
World Heart Day: सिंगर केके से लेकर राजू श्रीवास्तव तक... भारतीय लगातार हो रहे हार्ट अटैक के शिकार, 'साइलेंट किलर' से बचना है तो छोड़ दें ये बुरी आदतें
विश्व स्तर पर 1.79 करोड़ हार्ट अटैक से संबंधित मौतों में से कम से कम पांचवां हिस्सा भारत का है

मशहूर सिंगर केके, कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार, टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला और प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव... इन सभी हस्तियों ने काफी कम उम्र में कार्डियक अरेस्ट यानी साइलेंट किलर बनता जा रहा हार्ट अटैक से अपनी जान गंवा दी। एक दशक पहले हार्ट अटैक की बात करते हुए उम्र मायने रखती थी, लेकिन आज काम का तनाव, डायबिटीज, खराब लाइफ स्टाइल और खान-पान की गलत आदतों के कारण युवा हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, विश्व स्तर पर 1.79 करोड़ हार्ट अटैक से संबंधित मौतों में से कम से कम पांचवां हिस्सा भारत का है। खासकर युवा पीढ़ी हार्ट अटैक की सबसे ज्यादा शिकार है। इसका मतलब है कि भारत में हार्ट अटैक के कारण 35 लाख से अधिक मौतें होती हैं।

युवा वयस्कों में हार्ट अटैक का बढ़ा खतरा

हालांकि, यह साबित करने के लिए कोई ठोस डेटा नहीं है कि युवा वयस्कों में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ रहा है। कुछ स्टडी से पता चलता है कि कोविड -19 प्रकोप के बाद ऐसे मामलों में वृद्धि हुई है। नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के डॉ हेमंत मदान ने News18.com को बताया कि युवा मरीजों में कम से कम दो से तीन गुना वृद्धि हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें