Get App

जिम में ज्यादा वजन उठाने से Weightlifter की अचानक हुई मौत, 17 साल की यष्टिका उठा रही थी 270 Kg का वेट

Weightlifter Viral Video: राजस्थान के बीकानेर में दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक वेट लिफ्टर की 270 किलो वजन उठाने से मौत हो गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें यष्टिका आचार्य वेटलिफ्टिंग करती नजर आ रही है लेकिन वह जैसे ही वजन उठाती है उनका गर्दन टूट जाता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 20, 2025 पर 5:12 PM
जिम में ज्यादा वजन उठाने से Weightlifter की अचानक हुई मौत, 17 साल की यष्टिका उठा रही थी 270 Kg का वेट
राजस्थान के बीकानेर में दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है।

Weightlifter Viral Video: जिम में वेटलिफ्टिंग करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है लेकिन अगर सही तकनीक और उचित देखरेख के बिना भारी वजन उठाया जाए, तो यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। हाल ही में एक ऐसी ही घटना सामने आई, जिसमें वेटलिफ्टिंग करने के दौरान एक युवा खिलाड़ी की मौत हो गई। राजस्थान के बीकानेर में बुधवार को एक दुखद घटना घटी, जिसमें एकमहिला पॉवरलिफ्टर की ट्रेनिंग के दौरान गर्दन पर बारबेल गिरने से मौत हो गई।

17 साल की यष्टिका उठा रही थी 270 Kg का वेट

सोशल मीडिया इस हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि, 17 साल की यष्टिका आचार्य वेटलिफ्टिंग करती नजर आ रही है। लेकिन वह जैसे ही वजन उठाती है उनका गर्दन टूट जाता है और उनकी मौत हो जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें