Credit Cards

Susan Wojcicki Death: YouTube की पूर्व CEO सुसान वोज्स्की का निधन, 2 साल से कैंसर से थीं पीड़ित

Susan Wojcicki Died: टेक जगत की सबसे प्रमुख महिलाओं में से एक वोज्स्की ने 2023 में YouTube में CEO की अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया था। इस पद पर वह 9 साल तक रहीं। Google के सीईओ सुंदर पिचई ने सुसान की मृत्यु पर शोक जताते हुए कहा है कि उनके बिना दुनिया की कल्पना करना कठिन है

अपडेटेड Aug 10, 2024 पर 12:58 PM
Story continues below Advertisement
सुसान वोज्स्की को नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर था।

Susan Wojcicki Death: YouTube की पूर्व CEO सुसान वोज्स्की का 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह पिछले दो साल से कैंसर से जूझ रही थीं। सुसान Google के पहले कर्मचारियों में से एक थीं। Google के सीईओ सुंदर पिचई ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए सुसान के निधन पर शोक जताया है। पिचई ने एक पोस्ट में लिखा, "कैंसर से दो साल तक पीड़ित रहने के बाद मेरी प्रिय मित्र सुसान वोज्स्की के निधन से बहुत ज्यादा दुखी हूं। वह गूगल के इतिहास में किसी भी व्यक्ति की तरह ही महत्वपूर्ण हैं, और उनके बिना दुनिया की कल्पना करना कठिन है।"

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक जगत की सबसे प्रमुख महिलाओं में से एक वोज्स्की ने 2023 में YouTube में CEO की अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया था। इस पद पर वह 9 साल तक रहीं। वोज्स्की के पति डेनिस ट्रॉपर ने मृत्यु की खबर साझा करते हुए लिखा, "मैं बहुत दुख के साथ सुसान वोज्स्की के निधन की खबर साझा कर रहा हूं। मेरी 26 साल से प्यारी पत्नी और हमारे 5 बच्चों की मां, नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर के साथ 2 साल जीने के बाद आज हमें छोड़कर चली गई।"


Hindenburg Research भारत को लेकर एक बार फिर करने वाली है 'कुछ बड़ा', इस बार कौन होगा टारगेट

आगे कहा, "सुसान सिर्फ मेरी सबसे अच्छी दोस्त और जीवनसाथी ही नहीं थी, बल्कि एक ब्रिलियंट माइंड, एक प्यारी मां और कई लोगों की प्यारी दोस्त थी। हमारे परिवार और दुनिया पर उसका प्रभाव अथाह था। हम दुखी हैं, लेकिन उसके साथ बिताए समय के लिए आभारी हैं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।