Susan Wojcicki Death: YouTube की पूर्व CEO सुसान वोज्स्की का 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह पिछले दो साल से कैंसर से जूझ रही थीं। सुसान Google के पहले कर्मचारियों में से एक थीं। Google के सीईओ सुंदर पिचई ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए सुसान के निधन पर शोक जताया है। पिचई ने एक पोस्ट में लिखा, "कैंसर से दो साल तक पीड़ित रहने के बाद मेरी प्रिय मित्र सुसान वोज्स्की के निधन से बहुत ज्यादा दुखी हूं। वह गूगल के इतिहास में किसी भी व्यक्ति की तरह ही महत्वपूर्ण हैं, और उनके बिना दुनिया की कल्पना करना कठिन है।"