मुंबई में हाल ही में ऑनलाइन डिलीवरी के जरिए मंगाई गई वायरल आइसक्रीम के अंदर मिली इंसान की कटी उंगली निकलने के बाद से ही ये मामला चर्चाओं में है। एक डॉक्टर ने ये आरोप लगाया कि उन्होंने बटरस्कॉच कोन ऑनलाइन ऑर्डर की थी, जिसमें उन्हें ये कटी उंगली मिली। अब इस पूरी घटना पर आइसक्रीम कंपनी का भी जवाब आ गया है। मलाड के 26 साल के ब्रेंडन फेराव को चौंकाने वाली बात तब पता चली जब उन्होंने आइसक्रीम खाई और उन्हें अपने मुंह में कुछ अजीब सा महसूस हुआ।
