Zomato News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक जोमैटो डिलीवरी पार्टनर (Zomato delivery partner) ने दिवाली (Diwali 2024) की रात करीब छह घंटे काम करके अपनी कमाई का एक व्लॉग शेयर किया है। डिलीवरी बॉय रितिक तोमर ने 31 अक्टूबर को शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक काम किया और आठ ऑर्डर डिलीवर किए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए अपने वीडियो में यह जानकारी दी। लेकिन उसके बदले युवा को मिलने वाले पेमेंट को लेकर इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है। वह दिवाली के दिन 6 घंटे के लिए डिलीवरी एजेंट का काम करने के बाद उसे महज 317 रुपये ही मिले।