Get App

Zomato डिलीवरी बॉय ने दिवाली की रात 11 बजे तक किया काम, कमाई सुन लोगों की भर आई आंखें

Zomato News: लाखों भारतीयों ने 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई, लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ में जोमैटो डिलीवरी पार्टनर रितिक तोमर अपने परिवार और दोस्तों से दूर शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक फूड डिलीवरी के ऑर्डर पूरे कर रहे थे। लेकिन उसके बदले युवा को मिलने वाले पेमेंट को लेकर इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है। वह दिवाली के दिन 6 घंटे के लिए डिलीवरी एजेंट का काम करने के बाद उसे महज 317 रुपये ही मिले

Akhileshअपडेटेड Nov 06, 2024 पर 11:20 AM
Zomato डिलीवरी बॉय ने दिवाली की रात 11 बजे तक किया काम, कमाई सुन लोगों की भर आई आंखें
Zomato News: दिवाली की रात जोमैटो डिलीवरी मैन ने 6 घंटे काम करके 317 रुपये कमाए

Zomato News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक जोमैटो डिलीवरी पार्टनर (Zomato delivery partner) ने दिवाली (Diwali 2024) की रात करीब छह घंटे काम करके अपनी कमाई का एक व्लॉग शेयर किया है। डिलीवरी बॉय रितिक तोमर ने 31 अक्टूबर को शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक काम किया और आठ ऑर्डर डिलीवर किए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए अपने वीडियो में यह जानकारी दी। लेकिन उसके बदले युवा को मिलने वाले पेमेंट को लेकर इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है। वह दिवाली के दिन 6 घंटे के लिए डिलीवरी एजेंट का काम करने के बाद उसे महज 317 रुपये ही मिले।

लाखों भारतीयों ने 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई, लेकिन रितिक तोमर अपने परिवार और दोस्तों से दूर शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक फूड डिलीवरी के ऑर्डर पूरे कर रहे थे। तोमर ने दिवाली की रात अपने छह घंटे के काम से कमाए गए पैसे इंस्टाग्राम यूजर्स को दिखाए, जो कुल मिलाकर लगभग 317 रुपये थे।

यूजर्स का कहना है कि ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों को स्पेशल दिनों में अपने कर्मचारियों के लिए कुछ खास सोचने की जरूरत है। वीडियो के अनुसार, Zomato एजेंट की अनुमानित कमाई करीब 40 रुपये थी। जैसे-जैसे रात होने लगी, उसने शहर भर में और ऑर्डर डिलीवर किए। युवा ने रात 11 बजे तक अपना काम किया। इसके बाद उसने खुलासा किया कि उन्होंने कुल 8 ऑर्डर डिलीवर किए और अपने काम के लिए 316 रुपये कमाए।

डिलीवरी एजेंट ने वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "दिवाली में जोमैटो जॉब...।" वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। खबर लिखे जाने तक इसे 50 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया यूजर्स ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि दिवाली हर किसी के लिए एक जैसी नहीं होती...।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें