देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें काफी अहम प्रभाव रखती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जब भी तेजी या मंदी देखने को मिलती हैं तो बाजार में मौजूद दूसरी चीजों पर भी इसका असर देखने को मिलता है। इस बीच त्रिपुरा सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर अब एक अहम अपडेट सामने आया है। दरअसल, सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल बेचने-खरीदने की सीमा निर्धारित की है। ऐसे में अगर पेट्रोल और डीजल खरीदने जाएंगे तो इसका ध्यान रखना होगा। आइए जानते हैं...