TSSPDCL Recruitment 2023: अगर आप भी अपने लिए सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपको लिए अच्छा मौका है। तेलंगाना लिमिटेड साउदर्न डिस्ट्रीब्यूशन इलेक्ट्रिक कंपनी (TSSPDCL) ने जूनियर लाइनमैन की पोस्ट के (TSSPDCL Recruitment 2023) लिए नौकरी निकाली है। अगर आप भी यहां अप्लाई करना चाहते हैं तो TSSPDCL की आधिकारिक वेबसाइट tssouthernpower.cgg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। बिजली विभाग की जॉब के लिए 10वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं।अप्लाई करने की प्रक्रिया 8 मार्च 2023 से शुरू होगी और आप यहां 28 मार्च 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं।