Get App

TSSPDCL Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, बिजली विभाग में 1500 पोस्ट

TSSPDCL Recruitment 2023: अगर आप भी अपने लिए सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपको लिए अच्छा मौका है। तेलंगाना लिमिटेड साउदर्न डिस्ट्रीब्यूशन इलेक्ट्रिक कंपनी (TSSPDCL) ने जूनियर लाइनमैन की पोस्ट के (TSSPDCL Recruitment 2023) लिए नौकरी निकाली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 18, 2023 पर 3:25 PM
TSSPDCL Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, बिजली विभाग में 1500 पोस्ट
TSSPDCL Recruitment 2023: बिजली विभाग की जॉब के लिए 10वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं।

TSSPDCL Recruitment 2023: अगर आप भी अपने लिए सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपको लिए अच्छा मौका है। तेलंगाना लिमिटेड साउदर्न डिस्ट्रीब्यूशन इलेक्ट्रिक कंपनी (TSSPDCL) ने जूनियर लाइनमैन की पोस्ट के (TSSPDCL Recruitment 2023) लिए नौकरी निकाली है। अगर आप भी यहां अप्लाई करना चाहते हैं तो TSSPDCL की आधिकारिक वेबसाइट tssouthernpower.cgg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। बिजली विभाग की जॉब के लिए 10वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं।अप्लाई करने की प्रक्रिया 8 मार्च 2023 से शुरू होगी और आप यहां 28 मार्च 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं।

इस लिंक पर कर सकते हैं अप्लाई

जो भी कैंडीडेट TSSPDCL Bharti 2023 की पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह इस लिंक https://www.tssouthernpower.com/ पर क्लिक कर सकते हैं। कैंडीडेट वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं। TSSPDCL Recruitment 2023 की मुहिम के तहत 1553 पोस्ट को भरा जाना है। कैंडीडेट का चुनाव योग्यता और इंटरव्यू के जरिये होगा।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें