उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने फिर तबादला एक्सप्रेस शुरू हो गई है। कई IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इस बार कई जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। सूबे में 29 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इसमें 13 जिला अधिकारी भी शामिल हैं। यानी 13 जिलों के DM बदल गए हैं। उत्तर प्रदेश शासन की लिस्ट के मुताबिक, कुशीनगर, मुजफ्फरनगर, आजमगढ़, फतेहपुर, प्रयागराज, आगरा, शाहजहांपुर, जौनपुर, शामली, हमीरपुर, हाथरस, अमरोहा, मैनपुरी के जिलाधिकारियों को बदल दिया गया है।