अमेरिका से 116 अवैध प्रवासी भारतीयों का दूसरा बैच भारत के अमृतसर पहुंच गए हैं। अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 शनिवार रात्रि 11.32 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। इनमें पंजाब के 67, हरियाणा के 33, गुजरात के 8, यूपी, महाराष्ट्र और राजस्थान के दो-दो, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और गोवा के एक-एक लोग शामिल हैं। अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के वादे के तहत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की ओर से निर्वासित किया जाने वाला भारतीयों का दूसरा जत्था है। लौटाए गए भारतीयों को पिछली बार की तरह इस बार भी हथकड़ियां और बेड़ियों बांधकर लाया गया है जिन्हें उनके विमान से उतरने के पहले हटा लिया गया।
