उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज मुरावन टोला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शादी के अगले दिन, सुहागरात के बाद दूल्हा-दुल्हन की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह जब दोनों नवविवाहित कमरे से बाहर नहीं आए, तो घरवालों को चिंता हुई। जब दरवाजा खोला गया तो सभी हैरान रह गए। कमरे के अंदर दुल्हन का शव बेड पर पड़ा था, जबकि दूल्हा फांसी के फंदे से लटका हुआ था।