Get App

अयोध्या: सात मार्च को शादी और 8 मार्च को कमरे में मिली दूल्हा-दुल्हन की लाश, अब हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा

7 मार्च को प्रदीप से शिवानी से शादी हुई थी और 8 मार्च को दुल्हन विदा होकर ससुराल आई। परिवार वाले प्रीतिभोज की तैयारियों में जुटे थे, लेकिन सुबह 7 बजे तक जब दूल्हा-दुल्हन कमरे से बाहर नहीं आए, तो घरवालों को शक हुआ। दरवाजा तोड़कर देखा गया, तो सभी के होश उड़ गए।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 5:52 PM
अयोध्या: सात मार्च को शादी और 8 मार्च को कमरे में मिली दूल्हा-दुल्हन की लाश, अब हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज मुरावन टोला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शादी के अगले दिन, सुहागरात के बाद दूल्हा-दुल्हन की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह जब दोनों नवविवाहित कमरे से बाहर नहीं आए, तो घरवालों को चिंता हुई। जब दरवाजा खोला गया तो सभी हैरान रह गए। कमरे के अंदर दुल्हन का शव बेड पर पड़ा था, जबकि दूल्हा फांसी के फंदे से लटका हुआ था।

शादी के अगले दिन हादसा

परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें उनकी मौत की वजह का खुलासा हुआ है। शादी के एक दिन बाद खुशियों के घर में मातम पसर गया, दूल्हे और दुल्हन के घरवालों को यकीन नहीं हो रहा था कि अचानक उनके घर में ये हादसा कैसे हुआ।

बता दें कि 7 मार्च को प्रदीप ने मंटू राम की बेटी शिवानी से शादी हुई थी और 8 मार्च को दुल्हन विदा होकर ससुराल आई। परिवार वाले प्रीतिभोज की तैयारियों में जुटे थे, लेकिन सुबह 7 बजे तक जब दूल्हा-दुल्हन कमरे से बाहर नहीं आए, तो घरवालों को शक हुआ। दरवाजा तोड़कर देखा गया, तो सभी के होश उड़ गए। दुल्हन बिस्तर पर मृत पड़ी थी, जबकि दूल्हा छत के हुक से लटका हुआ था। नवविवाहित जोड़े की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे परिवार और इलाके में गम का माहौल है। बेटी की मौत की खबर सुनकर उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें