उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे के पास एक टेम्पो ट्रैवलर के गहरी खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई और सात और घायल हो गए। हादसा हाईवे पर अलकनंदा नदी के पास हुआ। गाड़ी में 23 यात्री सवार थे। स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स ने कहा, बचाव अभियान जारी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्तपाल में भेजा गया है।
