Vande Bharat Train: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 11वी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन तक जाएगी। भोपाल से नई दिल्ली के बीच 708 किमी की दूरी है। जिसे यह ट्रेन 7.45 घंटे में तय करेगी। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा इस ट्रेन शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ-साथ लोगों के लिए रोजगार के नए मौके भी मिलेंगे। क्या आप जानते हैं इस ट्रेन से भोपाल से नई दिल्ली के लिए कितना किराया देना होगा। क्या है इस ट्रेन की टाइमिंग?