जम्मू-कश्मीर के कटरा शहर में सोमवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर तक पैदल यात्रा मार्ग पर प्रस्तावित रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और सुरक्षा बलों के साथ झड़प की। न्यूज एजेंसी ANI की ओर से शेयर किए गए वीडियो के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया और CRPF की एक गाड़ी में भी तोड़फड़ कर दी।
