Get App

वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ हिंसक हुआ प्रदर्शन, सुरक्षा बलों पर पथराव, CRPF की गाड़ी भी तोड़ी

दुकानदारों और मजदूरों ने रविवार को अपनी हड़ताल के तीसरे दिन एक विरोध रैली निकाली और उपमंडल मजिस्ट्रेट के दफ्तर और मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर कटरा में शालीमार पार्क के बाहर धरना दिया। दुकानदारों और टट्टू और पालकी मालिकों की ओर से बुलाई गई तीन दिन की हड़ताल शुक्रवार से शुरू हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2024 पर 5:52 PM
वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ हिंसक हुआ प्रदर्शन, सुरक्षा बलों पर पथराव, CRPF की गाड़ी भी तोड़ी
वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ हिंसक हुआ प्रदर्शन, सुरक्षा बलों पर किया पथराव, CRPF की गाड़ी भी तोड़ी

जम्मू-कश्मीर के कटरा शहर में सोमवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर तक पैदल यात्रा मार्ग पर प्रस्तावित रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और सुरक्षा बलों के साथ झड़प की। न्यूज एजेंसी ANI की ओर से शेयर किए गए वीडियो के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया और CRPF की एक गाड़ी में भी तोड़फड़ कर दी।

रियासी के SSP परमवीर सिंह ने कहा कि पिछले तीन दिनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा था, लेकिन आज कुछ प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया।

न्यूज एजेंसी ANI ने सिंह के हवाले से बताया, “यहां लोग पिछले 3 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और हम उसे संभाल रहे थे। आज उनमें से कुछ ने पुलिस टीम पर पथराव किया, हम स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें