केरल के वायनाड में मंगलवार को हुए भूस्खलन में कम से कम 106 लोगों की मौत हो गई। केरल के मुख्य सचिव डॉ. वी वेणु ने कहा कि स्थिति "बहुत गंभीर" बनी हुई है, क्योंकि जिस क्षेत्र में भूस्खलन हुआ वो एकदम अलग-थलग पड़ चुका है। इसके अलावा बारिश और मुश्किल इलाके के कारण रेस्क्यू और रिलीफ ऑपरेशन में भी रुकावट आ रही है। केरल में मुंडाकाई और चूरलमाला गांवों के बीच एक ढहा हुआ पुल वायनाड में विनाशकारी भूस्खलन के बाद बचावकर्मियों की चुनौती को बढ़ा रहा है।