Get App

Wayanad Landslide: वायनाड भूस्खलन में 106 लोगों की मौत, पुल टूटने, लगातार बारिश से रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी रुकावट

Wayanad Landslide Updates: नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) के DIG भारत भूषण वैद ने CNN-News18 को बताया कि लगातार बारिश और भूस्खलन काफी रुकावट पैदा कर रहे हैं। वैद ने कहा, "दो जगहों, मुंडाकाई और चूरलमाला के बीच एक पुल ढह गया है और इससे जमीन पर टीम के लिए कनेक्टिविटी की परेशानी हो रही है।"

Shubham Sharmaअपडेटेड Jul 30, 2024 पर 9:01 PM
Wayanad Landslide: वायनाड भूस्खलन में 106 लोगों की मौत, पुल टूटने, लगातार बारिश से रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी रुकावट
Wayanad Landslide: वायनाड भूस्खलन में 106 लोगों की मौत, पुल टूटने, लगातार बारिश से रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी रुकावट

केरल के वायनाड में मंगलवार को हुए भूस्खलन में कम से कम 106 लोगों की मौत हो गई। केरल के मुख्य सचिव डॉ. वी वेणु ने कहा कि स्थिति "बहुत गंभीर" बनी हुई है, क्योंकि जिस क्षेत्र में भूस्खलन हुआ वो एकदम अलग-थलग पड़ चुका है। इसके अलावा बारिश और मुश्किल इलाके के कारण रेस्क्यू और रिलीफ ऑपरेशन में भी रुकावट आ रही है। केरल में मुंडाकाई और चूरलमाला गांवों के बीच एक ढहा हुआ पुल वायनाड में विनाशकारी भूस्खलन के बाद बचावकर्मियों की चुनौती को बढ़ा रहा है।

नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) के DIG भारत भूषण वैद ने CNN-News18 को बताया कि लगातार बारिश और भूस्खलन काफी रुकावट पैदा कर रहे हैं। वैद ने कहा, "दो जगहों, मुंडाकाई और चूरलमाला के बीच एक पुल ढह गया है और इससे जमीन पर टीम के लिए कनेक्टिविटी की परेशानी हो रही है।"

केरल में लगातार भारी बारिश होने के कारण मंगलवार तड़के वायनाड में बड़े पैमाने पर भूस्खलन के बाद 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

Wayanad Landslide: पढ़ें अब तक के बड़े अपडेट्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें