Get App

Weather Alert: दिल्ली में रविवार को होगी बारिश, देश के बाकी राज्यों का कैसा रहेगा मौसम का हाल, IMD का पूरा फोरकास्ट

Weather News Updates: मौसम विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है। दिल्ली पीडब्ल्यूडी के मुताबिक, शनिवार में जलभराव की नौ शिकायतें मिलीं। पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 03, 2024 पर 9:26 PM
Weather Alert: दिल्ली में रविवार को होगी बारिश, देश के बाकी राज्यों का कैसा रहेगा मौसम का हाल, IMD का पूरा फोरकास्ट
Weather Alert: दिल्ली में रविवार को होगी बारिश, देश के बाकी राज्यों का कैसा रहेगा मौसम का हाल (FILE PHOTO)

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी में रविवार को आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। शनिवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिससे शहर का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस मौसम के दौरान सामान्य है। साथ ही 3 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है। दिल्ली पीडब्ल्यूडी के मुताबिक, शनिवार में जलभराव की नौ शिकायतें मिलीं।

कैसा रहेगा बाकी हिस्सों का हाल?

MCD ने कहा कि उसे रोहिणी जोन से जलभराव के संबंध में दो और पेड़ गिरने के संबंध में सात कॉल मिलीं। शहर में ह्यूमिडिटी 67 प्रतिशत से 85 प्रतिशत के बीच रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें