Get App

Weather Forecast: मौसम ने फिर ली करवट! इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें छठ के दौरान कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो 29 से 30 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं

Curated By: Akhileshअपडेटेड Oct 28, 2022 पर 12:16 PM
Weather Forecast: मौसम ने फिर ली करवट! इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें छठ के दौरान कैसा रहेगा मौसम
बंगाल की खाड़ी के उपर बने लो प्रेशर एरिया के कारण मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने लो प्रेशर एरिया के कारण मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिन कई राज्यों में बारिश (Heavy Rain Alert) होने की आशंका जताई है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Rains) की बात करें तो यहां मौसम साफ है। हालांकि, कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि कई दक्षिणी राज्यों में शनिवार यानी 29 अक्टूबर से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार से शुरू होने वाला यह बारिश अगले सप्ताह की शुरुआत तक जारी रहने की आशंका है।

इन राज्यों में बारिश की चेतावनी

IMD ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि दक्षिणपूर्वी प्रायद्वीपीय भारत में 29 अक्टूबर से पूर्वोत्तर मानसून की बारिश शुरू होने की आशंका है। मौसम विभाग की मानें तो 29 से 30 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें