मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, राजधानी दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में 6 अक्टूबर से एक बार फिर बारिश (Rainfall) होने की आशंका है। मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली सहित-NCR का मौसम अगले 2-3 दिन सुहावना बना रहेगा। हालांकि, दशहरे के अगले दिन से इस क्षेत्र में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद बारिश का यह सिलसिला अगले 3-4 दिनों तक जारी रहेगा।