दिल्ली-NCR में आज (4 जुलाई 2024) से ही झमाझम बारिश हो रही है। मानसून दस्तक देने के बाद दिल्ली बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों तक उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने 4 जुलाई से 8 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह अगले 5 दिनों तक कुछ इलाकों में बारिश और गरज के साथ छीटे पड़ सकते हैं। आज और कल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होगी।
