Weather Update: देश के कई इलाकों में गर्मी का कहर जारी है। अप्रैल के महीने में कई राज्यों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। मौसम विभाग (Indian Meteorological Department – IMD) ने अप्रैल से जून तक देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से ऊपर अधिकतम तापमान का अलर्ट जारी किया है। इसमें उत्तर पश्चिम और प्रायद्वीप क्षेत्रों के हिस्सों को छोड़ दिया गया है। वहीं पहाड़ी इलाके के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। इन इलाकों में आज भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही धूल भरी आंधी और बिजली गिरने के आसार हैं।