Get App

Weather Update: यहां बरस रहे हैं आग के गोले, दिल्ली में हल्की बारिश के आसार, पहाड़ी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather Update: दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार को तीसरे दिन लू की स्थिति बनी रही। लेकिन आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से पारा चढ़ा हुआ था। पश्चिमी हिमालय और आसपास के मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है। इससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों को गर्मी से थोड़ा राहत मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 19, 2023 पर 11:04 AM
Weather Update: यहां बरस रहे हैं आग के गोले, दिल्ली में हल्की बारिश के आसार, पहाड़ी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश से बिहार तक हीटवेव का तांडव जारी है

Weather Update: देश के कई इलाकों में गर्मी का कहर जारी है। अप्रैल के महीने में कई राज्यों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। मौसम विभाग (Indian Meteorological Department – IMD) ने अप्रैल से जून तक देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से ऊपर अधिकतम तापमान का अलर्ट जारी किया है। इसमें उत्तर पश्चिम और प्रायद्वीप क्षेत्रों के हिस्सों को छोड़ दिया गया है। वहीं पहाड़ी इलाके के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। इन इलाकों में आज भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही धूल भरी आंधी और बिजली गिरने के आसार हैं।

मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही इन राज्यों में कहीं – कहीं तेज बारिश, गरज, बिजली, तेज हवाएं और ओला गिरने के आसार हैं।

दिल्ली का हाल

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश हो सकती है। इससे दिल्ली वासियों को गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में मगंलवार को तीसरे दिन भी लू की स्थिति बनी रही। वहीं मौसम केंद्रों ने अधिकतम तापमान समान्य से कम से कम 5 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश के स्थानीय मौसम विभाग ने भी हल्की से तेज बारिश और आंधी-तूफान की आशंका जताई है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD हिमाचल प्रदेश के मुताबिक, राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं ओला गिरने और तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें