Get App

Weather Update: 8 जुलाई तक इन इलाकों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Forecast: मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है। हफ्ते के शुरुआती दौर में कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं 5 जुलाई से 8 जुलाई तक कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली से लेकर राजस्थान, मुंबई तक झमाझम बारिश हो रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 05, 2024 पर 8:57 AM
Weather Update: 8 जुलाई तक इन इलाकों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Forecast: पिछले साल के मुकाबले इस साल मानसून काफी तेजी से आगे बढ़ा है।

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अपने सामान्य से 6 दिन पहले ही पूरे देश में दस्तक दे चुका था। लिहाजा दिल्ली समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश हुई। आमतौर पर मानसून 8 जुलाई तक पूरे देश में पहुंच जाता है। लेकिन इस साल यह बहुत तेजी से आगे बढ़ा है। अरुणाचल प्रदेश, मेघालय असम कई राज्य बारिश से ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने अगले हफ्ते में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।

हफ्ते के शुरुआती दौर में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में पूरे हफ्ते अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

किस राज्य में कब होगी बारिश?

मौसम विभाग के मुताबिक, आज (5 जुलाई 2024) जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, बिहार में भारी बारिश हो सकती है। वहीं मुंबई में सुबह से झमाझम बारिश जारी है। 5 से 7 जुलाई तक उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 5 से 6 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 6 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। 6 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद 6 और 7 जुलाई को असम, मेघालय और 7 जुलाई को ओडिशा में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बारिश से हालात कुछ ज्यादा ही बिगड़ सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें