दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अपने सामान्य से 6 दिन पहले ही पूरे देश में दस्तक दे चुका था। लिहाजा दिल्ली समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश हुई। आमतौर पर मानसून 8 जुलाई तक पूरे देश में पहुंच जाता है। लेकिन इस साल यह बहुत तेजी से आगे बढ़ा है। अरुणाचल प्रदेश, मेघालय असम कई राज्य बारिश से ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने अगले हफ्ते में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।