देश के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों मौसम का मिजाज अलग-अलग है। कहीं भीषण बारिश तो कहीं हल्की बारिश तो कहीं लोग गर्म हवाओं के थपेड़ों से परेशान हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से देशभर के तापमान में गिरावट आई है। इससे पहले के मुकाबले गर्मी में कुछ राहत देखी जा रही है। आज (8 जून) की बात करें तो पहाड़ों पर मौसम सुहाना बना हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में सूरज की तेजी में कुछ कमी आई है। मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि 8 जून से कर्नाटक और महाराष्ट्र के तटों पर बारिश शुरू हो जाएगी। महाराष्ट्र में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन से राज्य के कई हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।