Weather Update: देशभर के ज्यादातर राज्यों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी बारिश का ये दौर जारी रहेगा। दिल्ली-NCR वासी मौसम की अलग ही मार झेल रहे हैं। दोपहर में उमस और सुबह शाम बारिश हो रही है। दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3-4 दिनों तक दिल्ली में बारिश हो सकती है। इससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी। हालांकि तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा।
