Get App

Weather Updates: आज बिहार-गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी, दिल्ली-UP में कैसे है मौसम का हाल?

Weather Forecast: देश के कई राज्यों मं झमाझम बारिश हो रही है। मानसून की बारिश से दिल्ली को बड़ी राहत मिली है। लगातार बारिश से तापमान में गिरावट आई है। हालांकि बिहार में भारी बारिश से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने बिहार में भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है, जबकि शुक्रवार को बहुत भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 11, 2024 पर 10:24 AM
Weather Updates: आज बिहार-गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी, दिल्ली-UP में कैसे है मौसम का हाल?
Weather Forecast: मौसम विभाग ने 15 जुलाई तक कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

देश के सभी इलाकों में मानसून दस्तक दे चुका है। पूर्व पश्चिम तक सभी राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। पूर्वोत्तर के राज्यों में बाढ़ आ गई है। वहीं मूसलाधार बारिश की वजह से बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने आने वाले दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, दिल्ली-NC, उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिवियों में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज (11 जुलाई 2024) बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

IMD के मुताबिक, 11 जुलाई को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापामान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके अलावा 12 जुलाई को और ज्यादा बारिश हो सकती है। आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियों में इजाफा हो सकता है।

उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

उत्तराखंड में भारी बारिश का असर उत्तर प्रदेश में भी दिखाई दे रहा है। उत्तराखंड में बारिश की वजह से शारदा नदी उफान पर है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के कई ग3व प्रभावित हुए हैं। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि सूबे के 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। सभी प्रभावित जिलों में बचाव और राहत काम तेजी से चल रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में बारिश जारी रहने का अनुमान लगाया है। खास बात यह है कि लखनऊ में कल (12 जुलाई 2024) बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के खीरी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और संतकबीर नगर जैसे इलाकों में गुरुवार को भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें