देश के सभी इलाकों में मानसून दस्तक दे चुका है। पूर्व पश्चिम तक सभी राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। पूर्वोत्तर के राज्यों में बाढ़ आ गई है। वहीं मूसलाधार बारिश की वजह से बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने आने वाले दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, दिल्ली-NC, उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिवियों में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज (11 जुलाई 2024) बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
