दिल्ली वासियों को भले ही गर्मी से कुछ दिनों की राहत मिली हो, लेकिन अब फिर भीषण गर्मी की मार पड़ सकती है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत के लिए भीषण गर्मी के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं 11 से 13 जून तक एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। लगातार दूसरे दिन भी कई अन्य इलाकों में गर्मी भीषण गर्मी देखने को मिली।