Get App

Weather Updates: उत्तर भारत में सर्दी और कोहरे का सितम, स्कूल बंद, ट्रेन लेट, फ्लाइट पर भी असर

Weather Updates: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण कई राज्यों में स्कूलों को बंद रखा गया है। वहीं इसका असर ट्रेन और फ्लाइट्स पर भी पड़ा है। कई इलाकों में घना कोहरा और सर्दी से लोग परेशान है। मौसम विभाग ने आज (3 जनवरी 2024) को उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Jan 06, 2024 पर 12:44 AM
Weather Updates: उत्तर भारत में सर्दी और कोहरे का सितम, स्कूल बंद, ट्रेन लेट, फ्लाइट पर भी असर
Weather Updates: भीषण सर्दी के कारण स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

Weather Updates: नए साल की शुरुआत से ही सर्दी का सितम जारी है। पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों तक इसका असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। इस वजह से कई राज्यों में स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं कई ट्रेन और फ्लाइट्स के रूट्स भी डायवर्ट किए गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और कंपकंपाती ठंड की बीच आज (3 जनवरी) मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।

पश्चिमी यूपी और प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में आज गरज के साथ बारिश हो सकती हैं। जिससे ठंड और बढ़ेगी। इस बढ़ती ठंड के देखते हुए स्कूलों को बंद करने के आदेश दे गए हैं। राजधानी दिल्ली में नए साल की शुरुआत से ही स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए थे। 6 जनवरी तक इसका पालन करने के लिए कहा गया है। इस बार दिल्ली में विंटर वेकेशन 6 दिन के लिए है।इसकी वजह ये रही कि नवंबर के महीने में प्रदूषण की वजह से भी स्कूल बंद रहे थे।

इन राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले तीन दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है। वहीं, राजस्थान में भी आज कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी कोल्ड डे दर्ज किया जा सकता है। वहीं देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। नई दिल्ली में. हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। आने वाले दिनों में नई दिल्ली में हल्के कोहरे का ही पूर्वानुमान है। वहीं, तापमान में भी कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें