Weather Updates: नए साल की शुरुआत से ही सर्दी का सितम जारी है। पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों तक इसका असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। इस वजह से कई राज्यों में स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं कई ट्रेन और फ्लाइट्स के रूट्स भी डायवर्ट किए गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और कंपकंपाती ठंड की बीच आज (3 जनवरी) मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।