अगर आप उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान जैसे राज्यों में रहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक दो नए पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बन्स (Western Disturbance) मई की शुरुआत में गर्मी से राहत दिला सकते हैं। दरअसल, इसके चलते तेज गर्मी वाले राज्यों में बूंदाबांदी हो सकती है। इससे तापमान में कमी आएगी। उत्तर-पश्चिम और सेंट्रल इंडिया में जबरदस्त हीटवेव चल रही है। इससे लोग बेहाल हैं। यूपी में तो तापमान 47 डिग्री पार कर गया है।