Get App

Didi Cafes: क्या है 'दीदी कैफे' जिसका पीएम मोदी ने किया जिक्र, बोले- 'दीदी लखपति बन गईं हैं'

Didi Cafes: पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें गांवों के लिए पैसा खर्च करने में हिचकिचाती थीं क्योंकि वे वोट बैंक नहीं थे, इसलिए उनकी उपेक्षा की गई। कई राजनीतिक दल गांव के लोगों को बांट कर अपनी दुकान चला रहे थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गांवों के साथ हुए इस अन्याय को खत्म किया है और उनके विकास के लिए खजाना खोला है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Apr 24, 2023 पर 5:08 PM
Didi Cafes: क्या है 'दीदी कैफे' जिसका पीएम मोदी ने किया जिक्र, बोले- 'दीदी लखपति बन गईं हैं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "पुरुष-प्रधान मानसिकता" को बदलने के लिए भारतीय जनता पार्टी सरकार की सराहना की

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और GEM (सरकारी ई-मार्केटप्लेस) पोर्टल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखने सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरूआत की। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के रीवा जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुरूआत की और तीन ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई।

रीवा के एसएएफ मैदान में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 4.11 लाख लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से उनके नवनिर्मित घरों में गृह प्रवेश भी कराया। साथ ही प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ रूपये लागत की पांच बड़ी जल-प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास भी किया।

'पिछली सरकारों ने गांवों की उपेक्षा की'

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कहा कि पिछली सरकारों ने गांवों की उपेक्षा की, क्योंकि वे वोट बैंक नहीं थे। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर रीवा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार ने स्थिति को बदल दिया है और पंचायतों को भरपूर अनुदान दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें