राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और GEM (सरकारी ई-मार्केटप्लेस) पोर्टल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखने सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरूआत की। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के रीवा जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुरूआत की और तीन ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई।