सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन से शुक्रवार सुबह एक बेहद ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां धरना स्थल पर एक शव उलटे खड़े पुलिस बैरिकेड से बंधा हुआ मिला। साथ ही उसका उल्टा हाथ भी कटा हुआ था, जिसे शव के साथ ही लटकाया हुआ था और उसका टखना और पैर टूटा हुआ था। दिन बढ़ते-बढ़ते ये खबर आग की तरह फैल गई। अब जाकर सामने आया है कि इस हत्या का आरोप निहंग सिखों के एक समूह पर है। "गुरु की फौज" कहे जाने वाले निहंग सिख, जिनके कभी बहादुरी की किस्से सुनाए जाते थे, वह इन दिनों विवादों के कारण चर्चा में हैं।