Get App

एक झटके में 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाले, कौन हैं Better.Com के CEO विशाल गर्ग

विशाल गर्ग ने एक Zoom कॉल पर कहा कि कंपनी अपने कुल कर्मचारियों (10,000) के लगभग 9 प्रतिशत की छंटनी कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 07, 2021 पर 7:42 PM
एक झटके में 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाले, कौन हैं Better.Com के CEO विशाल गर्ग
विशाल गर्ग ने एक Zoom कॉल पर 900 कर्मचारियों को निकाला (FILE)

बेटर डॉट कॉम (Better.Com) के सीईओ विशाल गर्ग (Vishal Garg) इस समय पूरे इंटरनेट पर छाए हुए हैं और कारण उनका वो Zoom कॉल, जिसमें उन्होंने 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया और उनका ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को कथित तौर पर किसी कर्मचारी ने रिकॉर्ड किया था, जिसमें गर्ग को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनकी कंपनी अपने कुल कर्मचारियों (10,000) के लगभग 9 प्रतिशत की छंटनी कर रही है। इस फैसला का सबसे ज्यादा असर भारत और अमेरिका के कर्मचारियों पर पड़ेगा।

वीडियो में गर्ग को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'अगर आप इस कॉल पर हैं, तो आप उस दुर्भाग्यपूर्ण ग्रुप का हिस्सा हैं, जिसे बंद किया जा रहा है। यहां आपकी नौकरी तत्काल प्रभाव से खत्म की जा रही है।'

जब से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुआ, Google सर्च में गर्ग और उनकी ऑनलाइन मोर्टाज कंपनी को लेकर कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं और इन सवालों लगातार बढ़ोतरी भी हो रही है।

कौन हैं विशाल गर्ग?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें