बेटर डॉट कॉम (Better.Com) के सीईओ विशाल गर्ग (Vishal Garg) इस समय पूरे इंटरनेट पर छाए हुए हैं और कारण उनका वो Zoom कॉल, जिसमें उन्होंने 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया और उनका ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को कथित तौर पर किसी कर्मचारी ने रिकॉर्ड किया था, जिसमें गर्ग को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनकी कंपनी अपने कुल कर्मचारियों (10,000) के लगभग 9 प्रतिशत की छंटनी कर रही है। इस फैसला का सबसे ज्यादा असर भारत और अमेरिका के कर्मचारियों पर पड़ेगा।