Get App

Yes Bank के पूर्व MD और CEO राणा कपूर को स्पेशल PMLA कोर्ट से मिली जमानत लेकिन अभी जेल में ही रहना होगा

राणा कपूर के साथ अवंता ग्रुप के गौतम थापर को भी 16 फरवरी को जमानत मिल गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 16, 2022 पर 5:48 PM
Yes Bank के पूर्व MD और CEO राणा कपूर को स्पेशल PMLA कोर्ट से मिली जमानत लेकिन अभी जेल में ही रहना होगा
राणा कपूर 300 करोड़ रुपए के घोटाला मामले में जेल में बंद थे

Yes Bank के पूर्व MD और CEO राणा कपूर (Rana Kapoor) को 16 फरवरी को जमानत मिल गई है। कपूर को यह जमानत मुंबई के स्पेशल PMLA कोर्ट से मिली है। राणा कपूर 300 करोड़ रुपए के घोटाला मामले में जेल में थे। राणा कपूर के साथ अवंता ग्रुप के गौतम थापर को भी जमानत मिल गई है। हालांकि राणा कपूर पर CBI और ED के दूसरे मामले में दायर हैं जिसकी वजह से वह अभी जेल में ही रह सकते हैं।

ED के मुताबिक, गौतम थापर, अवंता रियल्टी लिमिटेड, ओएस्टर बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ 2017 से 2019 के बीच भरोसा तोड़ने, धोखा देने, आपराधिक षड्यंत्र रचने का मामला दर्ज किया है।

आज सुबह दिल्ली हाई कोर्ट ने Yes Bank के पूर्व MD और CEO राणा कपूर की जमानत याचिका पर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की प्रतिक्रिया मांगी थी। राणा कपूर पर आरोप है कि उन्होंने मनीलॉन्डरिंग की जिसकी वजह से Yes Bank को 466.51 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था।

जस्टिस मनोज कुमार ओहरी ने कपूर की याचिका पर नोटिस जारी किया था और इस मामले की सुनवाई 11 मार्च के लिए लिस्टेड थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें