Yes Bank के पूर्व MD और CEO राणा कपूर (Rana Kapoor) को 16 फरवरी को जमानत मिल गई है। कपूर को यह जमानत मुंबई के स्पेशल PMLA कोर्ट से मिली है। राणा कपूर 300 करोड़ रुपए के घोटाला मामले में जेल में थे। राणा कपूर के साथ अवंता ग्रुप के गौतम थापर को भी जमानत मिल गई है। हालांकि राणा कपूर पर CBI और ED के दूसरे मामले में दायर हैं जिसकी वजह से वह अभी जेल में ही रह सकते हैं।