Get App

Zerodha Fitness Challenge: फिट रहने पर एक महीने की सैलरी बोनस, 10 लाख जीतने का एक्स्ट्रा मौका, जीरोधा का खास फिटनेस चैलेंज

Zerodha Fitness Challenge: जीरोधा के सीईओ नितिन कामत ने 'वर्क फ्रॉम होम' की तुलना स्मोकिंग से करते हुए कहा कि कंपनी लगातार कोशिश कर रही है कि एंप्लॉयीज और उनका परिवार हर दिन चले-फिरे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2022 पर 10:56 AM
Zerodha Fitness Challenge: फिट रहने पर एक महीने की सैलरी बोनस, 10 लाख जीतने का एक्स्ट्रा मौका, जीरोधा का खास फिटनेस चैलेंज
हेल्थ फिटनेस जीरोधा के लिए अब एक नॉर्म बन गया है।

Zerodha Fitness Challenge: दिग्गज स्टॉक ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) ने कोरोना महामारी के दौरान अपने कर्मियों को फिट रखने के लिए खास तरीके अपनाए थे। अब यह कंपनी के एक नॉर्म ही बन गया है। जीरोधा के सीईओ नितिन कामत ने नए फिटनेस नॉर्म को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है। इसके मुताबिक एंप्लॉयीज कंपनी के फिटनेस ट्रैकर पर डेली एक्टिविटी गोल सेट कर सकते हैं।

इस गोल को अगले साल जो कर्मी 90 फीसदी तक हासिल कर लेता है, उसे एक महीने की सैलरी बोनस के रूप में मिलेगा। इसके अलावा इसमें एक लकी ड्रॉ भी किया जाएगा जिसे जीतने वाले को 10 लाख रुपये मिलेंगे। यह लकी ड्रॉ मोटिवेशन किकर के रूप में होगा।

FDI: भारत में बिजनेस करना हुआ बेहद आसान, FY23 में 100 अरब डॉलर का होगा विदेशी निवेश – केंद्र सरकार

हर दिन कम से कम 350 एक्टिव कैलोरी बर्न का लक्ष्य

सब समाचार

+ और भी पढ़ें