आपके नए साल को शानदार बनाने में अब क्विक कॉमर्स कंपनियों की भूमिका बहुत बढ़ गई है। आपकी मौजमस्ती में कोई कमी नहीं आए इसके लिए जोमैटो, स्विगी, ब्लिंकिट, जैप्टो ने जमकर काम किया है। नया साल में इनको ऑर्डर भी कमाल के मिले हैं। Zomato की बात करें तो 31 दिसंबर 2024 को इसके ऑर्डर्स ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। 31 दिसंबर 2024 को शाम 5 बजे तक कंपनी को 140 ऑर्डर प्रति सेकेंड मिले। 31 दिसंबर 2024 को 97 लाख रुपए की टिप मिली।
