Get App

वैक्सीनेशन ड्राइव में जल्द शामिल की जाएगी बच्चों के लिए Zydus Cadila की DNA वैक्सीन: केंद्र

दुनिया की पहली DNA-बेस्ड Covid-19 वैक्सीन, ZyCoV-D भारत में बच्चों के लिए अप्रूव्ड एकमात्र वैक्सीन है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2021 पर 8:16 PM
वैक्सीनेशन ड्राइव में जल्द शामिल की जाएगी बच्चों के लिए Zydus Cadila की DNA वैक्सीन: केंद्र

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को कहा कि Zydus Cadila की Covid-19 DNA वैक्सीन को जल्द ही देश के वैक्सीनेशन ड्राइव में जोड़ा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीन की कीमत वर्तमान में इस्तेमाल किए जा रहे टीकों से अलग होगी और इसकी कीमत पर निर्माता के साथ बातचीत की जा रही है। ये जानकारी तब सामने आई, जब कुछ दिनों पहले ही न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने रिपोर्ट में कहा था कि भारत में 12 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी बच्चों का अक्टूबर से Covid-19 वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा।

दुनिया की पहली DNA-बेस्ड Covid-19 वैक्सीन, ZyCoV-D भारत में बच्चों के लिए अप्रूव्ड एकमात्र वैक्सीन है। ये तीन खुराक वाला टीका है, जिसे पहले जीरो डे, फिर 28वें दिन और फिर 56वें ​​दिन लगाया जाएगा।

ये एक निडिल फ्री वैक्सीन है, जिसे द फार्मा जेट, एक निडिल फ्री ऐप्लिकेटर - "ट्रोपिस" का इस्तेमाल करके लगाया जाएगा। इससे बिना किसी दर्द दुखन के इंट्राडर्मल वैक्सीन डिलीवरी होगी।

पिछले महीने, भारत के ड्रग्स कंट्रोलर ने Zydus Cadila के स्वदेशी रूप से विकसित निडिल-फ्री Covid-19 वैक्सीन, ZyCoV-D के इमरजेंसी इस्तेमाल (EUA) को मंजूरी दी थी, जिसे 12 से 18 साल तक के लोगों को लगाया जाना है।

भारत में कुल वैक्सीनेशन

केंद्र सरकार ने कहा है कि देश की कुल 69% वयस्क आबादी को Covid-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिली है और 25% ने दोनों खुराक ली हैं। इसके अलावा, ग्रामीण/शहरी के रूप में टैग नहीं किए गए वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 67.4 लाख खुराक (लगभग 0.88%) लगाई गई हैं।

देश में Covid-19 की स्थिति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें