केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को कहा कि Zydus Cadila की Covid-19 DNA वैक्सीन को जल्द ही देश के वैक्सीनेशन ड्राइव में जोड़ा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीन की कीमत वर्तमान में इस्तेमाल किए जा रहे टीकों से अलग होगी और इसकी कीमत पर निर्माता के साथ बातचीत की जा रही है। ये जानकारी तब सामने आई, जब कुछ दिनों पहले ही न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने रिपोर्ट में कहा था कि भारत में 12 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी बच्चों का अक्टूबर से Covid-19 वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा।
