Get App

पहली बार ऐसी रौनक, 5 दिन में ₹8310 करोड़ के IPO में निवेश का मौका, नौ कंपनियों की लिस्टिंग भी

IPO News: आईपीओ मार्केट के लिए यह कारोबारी हफ्ता अब तक का सबसे अधिक व्यस्त रहने वाला है। इसकी वजह ये है कि इस कारोबारी हफ्ते 31 कंपनियों के ₹8310 करोड़ के आईपीओ से मार्केट गुलजार रहेगा। इसके साथ ही 9 कंपनियों को मार्केट में एंट्री होगी। चेक करें इन सभी कंपनियों की पूरी लिस्ट

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 2:17 PM
पहली बार ऐसी रौनक, 5 दिन में ₹8310 करोड़ के IPO में निवेश का मौका, नौ कंपनियों की लिस्टिंग भी
IPO News: इस कारोबारी हफ्ते 31 कंपनियां ₹8310 करोड़ के आईपीओ ला रही हैं। इसके अलावा नौ कंपनियों की स्टॉक मार्केट में एंट्री होगी। इन सबके साथ ही यह हफ्ता आईपीओ मार्केट के लिए अब तक का सबसे अधिक व्यस्त रहने वाला है।

IPO News: 22 सितंबर से शुरू हो रहे इस कारोबारी हफ्ते 31 कंपनियां ₹8310 करोड़ के आईपीओ ला रही हैं। इसके अलावा नौ कंपनियों की स्टॉक मार्केट में एंट्री होगी। इन सबके साथ ही यह हफ्ता आईपीओ मार्केट के लिए अब तक का सबसे अधिक व्यस्त रहने वाला है। इस हफ्ते 31 कंपनियों के जो आईपीओ खुल रहे हैं, उनमें से ₹7,354.3 करोड़ के 12 इश्यू तो मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं यानी कि आईपीओ की सफलता के बाद इन कंपनियों के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। वहीं लिस्टिंग की बात करें तो जिन नौ कंपनियों की एंट्री होनी है, उसमें से पांच की लिस्टिंग मेनबोर्ड पर होगी।

इस हफ्ते कई नए आईपीओ खुलेगे और साथ ही पिछले हफ्ते कुछ कंपनियों के आईपीओ खुले थे, उनमें भी आज यानी 22 सितंबर और कल यानी 23 सितंबर तक पैसे लगाने का मौका रहेगा। इनमें एसएमई सेगमेंट में जेडी केबल्स (JD Cables) और सिद्धि कॉस्टपिन (Siddhi Cotspin) के आईपीओ तो मेनबोर्ड सेगमेंट में आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस (iValue Infosolutions), सात्विक ग्रीन एनर्जी (Saatvik Green Energy) और जीके एनर्जी (GK Energy) के आईपीओ शामिल हैं।

इन कंपनियों के खुलेंगे इस कारोबारी हफ्ते

Mainboard IPO

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स (Atlanta Electricals) और एफएमसीजी कंपनी गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Ganesh Consumer Products) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल चुका है। इसमें से अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स के ₹687.3 करोड़ के आईपीओ में ₹718-₹754 के प्राइस बैंड तो गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के ₹408.8 करोड़ के आईपीओ में ₹306-₹322 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें