IPO News: 22 सितंबर से शुरू हो रहे इस कारोबारी हफ्ते 31 कंपनियां ₹8310 करोड़ के आईपीओ ला रही हैं। इसके अलावा नौ कंपनियों की स्टॉक मार्केट में एंट्री होगी। इन सबके साथ ही यह हफ्ता आईपीओ मार्केट के लिए अब तक का सबसे अधिक व्यस्त रहने वाला है। इस हफ्ते 31 कंपनियों के जो आईपीओ खुल रहे हैं, उनमें से ₹7,354.3 करोड़ के 12 इश्यू तो मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं यानी कि आईपीओ की सफलता के बाद इन कंपनियों के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। वहीं लिस्टिंग की बात करें तो जिन नौ कंपनियों की एंट्री होनी है, उसमें से पांच की लिस्टिंग मेनबोर्ड पर होगी।