Get App

Paytm IPO: लिस्टिंग के बाद 350 कर्मचारी एक झटके में बन जाएंगे करोड़पति, जानिए क्या रही वजह

पेटीएम के लगभग 350 मौजूदा और पूर्व कर्मचारी करोड़पति बनने वाले हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2021 पर 3:02 PM
Paytm IPO: लिस्टिंग के बाद 350 कर्मचारी एक झटके में बन जाएंगे करोड़पति, जानिए क्या रही वजह
Paytm IPO

डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी पेटीएम (Paytm) के लगभग 350 मौजूदा और पूर्व कर्मचारी करोड़पति बनने वाले हैं। पेटीएम के करीब 2.5 अरब डॉलर (18,300 करोड़ रुपये) के आईपीओ (Paytm IPO) के लिस्ट होने के बाद इन सभी कर्मचारियों की संपत्ति करोड़ों में हो जाएगी।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन पेटीएम कर्मचारियों में से प्रत्येक के पास अब कम से कम 1 करोड़ रुपये का नेट वर्थ होगा। पेटीएम के जो 350 कर्मचारी करोड़पति बनने वाले हैं, उनमें एक नाम कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर सिद्धार्थ पांडेय का भी है। सिद्धार्थ ने बताया कि उन्होंने 9 साल पहले पेटीएम को जॉइन किया था और तब उनके पिता ने इस फैसले का काफी विरोध किया था।

उस समय पेटीएम एक छोटी पेमेंट कंपनी थी, जिसमें 1,000 से भी कम कर्मचारी थे। 2013 में अपने पिता के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए सिद्धार्थ ने बताया, “मेरे पिताजी बहुत निराश थे। उन्होंने कहा, यह पेटीएम क्या है?! कम से कम ऐसी कंपनी में काम करो, जिसके बारे में लोग जानते हों।"

उन्होंने कहा, “जाहिर है, अब वह (मेरे पिता) मेरे फैसले से बहुत खुश हैं।" हालांकि 39 वर्षीय सिद्धार्थ अब पेटीएम के लिए काम नहीं करते हैं (वह एक दूसरे स्टार्ट-अप में चले गए हैं)। सिद्धार्थ ने बताया कि पेटीएम में उन्होंने सात सालों तक काम किया और इस दौरान उन्होंने कंपनी हजारों शेयर जमा किए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें