डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी पेटीएम (Paytm) के लगभग 350 मौजूदा और पूर्व कर्मचारी करोड़पति बनने वाले हैं। पेटीएम के करीब 2.5 अरब डॉलर (18,300 करोड़ रुपये) के आईपीओ (Paytm IPO) के लिस्ट होने के बाद इन सभी कर्मचारियों की संपत्ति करोड़ों में हो जाएगी।