प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन के निवेश वाली कंपनी आधार फाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance) को प्रस्तावित IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) से मंजूरी मिल गई है। कंपनी IPO के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया, 'मंजूरी मिल गई है और मौजूदा वित्त वर्ष में इस इश्यू को लॉन्च कर दिया जाएगा।' इस बारे में ब्लैकस्टोन की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी है।