Credit Cards

गुजरात में हॉस्पिटल चेन चलाने वाली Aatmaj Healthcare का खुला IPO, निवेश से पहले चेक करें A2Z डिटेल्स

Aatmaj Healthcare IPO: आत्मज हेल्थकेयर जुपिटर हॉस्पिटल्स के ब्रांड नाम से मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स चलाती है जहां सस्ते में मरीजों का इलाज होता है। इसके हॉस्पिटल्स गुजरात के वडोदरा में हैं जिनकी एग्रीगेट बेड कैपेसिटी 130 बिस्तरों की है जो 175 बिस्तरों तक बढ़ सकती है। इसकी शुरुआत 2014 में हुई थी और दिसंबर 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसने 17 हजार से अधिक मरीजों का इलाज किया है

अपडेटेड Jun 19, 2023 पर 11:14 AM
Story continues below Advertisement
Aatmaj Healthcare IPO: जुपिटर हॉस्पिटल्स (Jupiter Hospitals) के चेन चलाने वाली दिग्गज कंपनी आत्मज हेल्थकेयर (Aatmaj Healthcare) का आईपीओ आज खुल गया है।

Aatmaj Healthcare IPO: जुपिटर हॉस्पिटल्स (Jupiter Hospitals) की चेन चलाने वाली दिग्गज कंपनी आत्मज हेल्थकेयर (Aatmaj Healthcare) का आईपीओ आज खुल गया है। इस इश्यू के तहत निवेशक 21 जून तक पैसे लगा सकेंगे। ग्रे मार्केट में शेयरों के एक्टिविटी की बात करें तो स्थिति पॉजिटिव है। ग्रे मार्केट में यह इश्यू प्राइस के मुकाबले 10 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर किसी इश्यू में निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। आईपीओ की सफलता के बाद इसके शेयरों की एंट्री एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE-SME पर होगी।

Aatmaj Healthcare IPO की डिटेल्स

आत्मज हेल्थकेयर का 38.40 करोड़ रुपये का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और 21 जून 2023 तक यह खुला रहेगा। इस इश्यू के तहत 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 64 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत शेयरों की बिक्री नहीं होगी। इश्यू के लिए 60 रुपये का प्राइस और 2 हजार शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 26 जून को फाइनल होगा और एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE-SME पर 30 जून को शेयरों की एंट्री होगी।


Sonalis Consumer के शेयरों की ग्रैंड एंट्री, लिस्टिंग गेन ने भरी निवेशकों की झोली

शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, कंपनी के अस्पतालों के लिए मेडिकल इक्विपमेंट खरीदने, अधिग्रहण, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों में किया जाएगा। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया है।

Aatmaj Healthcare के बारे में डिटेल्स

आत्मज हेल्थकेयर जुपिटर हॉस्पिटल्स के ब्रांड नाम से मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स चलाती है जहां सस्ते में मरीजों का इलाज होता है। इसके हॉस्पिटल्स गुजरात के वडोदरा में हैं जिनकी एग्रीगेट बेड कैपेसिटी 130 बिस्तरों की है जो 175 बिस्तरों तक बढ़ सकती है। इसकी शुरुआत 2014 में हुई थी और दिसंबर 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसने 17 हजार से अधिक मरीजों का इलाज किया है।

60 लाख रुपये से 11 करोड़ का हुआ कारोबार, Shark Tank ने पहले सीजन में इस कंटेस्टेंट के बिजनेस पर लगाया था दांव

यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्ययोजना के तहत भी सर्विसेज मुहैया कराती है। इसके वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसे 4.92 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जबकि वित्त वर्ष 2023 के अप्रैल-दिसंबर 2022 में इसे 5.77 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।