Get App

ACME Solar Holdings IPO: प्रति शेयर 275-289 रुपये का प्राइस बैंड तय, 6 नवंबर को खुलेगा इश्यू

ACME Solar Holdings के आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 11 नवंबर तक होने की उम्मीद है। इक्विटी शेयर 12 नवंबर तक पात्र निवेशकों के डीमैट अकाउंट्स में जमा कर दिए जाएंगे। निवेशक 13 नवंबर से बीएसई और एनएसई पर एसीएमई सोलर शेयरों में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2024 पर 1:40 PM
ACME Solar Holdings IPO: प्रति शेयर 275-289 रुपये का प्राइस बैंड तय, 6 नवंबर को खुलेगा इश्यू
ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है।

ACME Solar Holdings IPO: रिन्यूएबल एनर्जी पावर प्रोड्यूसर ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए 275-289 रुपये प्रति शेयर का ऑफर प्राइस रखा है। यह आईपीओ 6 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें 8 नवंबर तक निवेश किया जा सकेगा। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 2900 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ के तहत 2395 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 505 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री OFS के जरिए होगी।

कंपनी के एकमात्र प्रमोटर और शेयरहोल्डर ACME क्लीनटेक सॉल्यूशंस OFS में सेलर होगा। कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 10 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित किए हैं। नेट ऑफर का 75 फीसदी हिस्सा QIB के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 5 नवंबर को खुलेगा।

ACME सोलर होल्डिंग्स आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 11 नवंबर तक होने की उम्मीद है। इक्विटी शेयर 12 नवंबर तक पात्र निवेशकों के डीमैट अकाउंट्स में जमा कर दिए जाएंगे। निवेशक 13 नवंबर से बीएसई और एनएसई पर एसीएमई सोलर शेयरों में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।

ACME Solar Holdings कहां करेगी फंड का इस्तेमाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें