Aditya Infotech IPO: आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड का IPO आज, 29 जुलाई को खुल गया है। इस आईपीओ के लिए 31 जुलाई तक बोली लगाई जा सकती है। कंपनी ने अपने IPO के लिए ₹640 से ₹675 प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस इश्यू का लक्ष्य ₹1,300 करोड़ जुटाना है, जिसमें से ₹500 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे और ₹800 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल है।