Aditya Infotech IPO: वीडियो सिक्योरिटी और सर्विलांस प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड का IPO 29 जुलाई से खुला हुआ है। 'CP Plus' ब्रांड के तहत अपने प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर इस कंपनी का IPO 31 जुलाई को बोली के तीसरे और आखिरी दिन 94 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है। NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 1,12,23,759 शेयरों के ऑफर के मुकाबले 20,49,93,756 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।