Get App

Aditya Infotech IPO: निवेश के लिए कैसा है 1300 करोड़ रुपये का आदित्य इंफोटेक का आईपीओ?

Aditya Infotech सरकार, कॉर्पोरेट, एसएमई और घरों के लिए कई तरह के सर्विलांस प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। इसका डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क काफी बड़ा है। सुरक्षा के लिए डिजिटल इक्विपमेंट्स के इस्तेमाल में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। इसका फायदा आदित्य इंफोटेक को मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 2:31 PM
Aditya Infotech IPO: निवेश के लिए कैसा है 1300 करोड़ रुपये का आदित्य इंफोटेक का आईपीओ?
Aditya Infotech इस इश्यू में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी। बाकी 800 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए है।

आदित्य इंफोटेक का आईपीओ 29 जुलाई को खुल गया है। इस इश्यू में 31 जुलाई तक इनवेस्ट किया जा सकता है। यह कंपनी 'सीपी प्लस' ब्रांड के तहत वीडियो सिक्योरिटी और सर्विलांस प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी का आईपीओ 1,300 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 640-675 रुपये तय किया है। क्या आपको इस इश्यू में इनवेस्ट करना चाहिए?

500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे

Aditya Infotech इस इश्यू में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी। बाकी 800 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए है। इसके तहत कंपनी के प्रमोटर्स अपने शेयर बेचेंगे। कंपनी आईपीओ से हासिल 500 करोड़ रुपये में से 375 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कुछ सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए करेगी। सीसीटीवी मार्केट में कंपनी की अच्छी पैठ है।

डिजिटल सर्विलांस प्रोडक्ट्स की स्ट्रॉन्ग डिमांड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें