Aegis Vopak Terminals IPO: एजिस वोपाक टर्मिनल्स लिमिटेड के शेयरों की सोमवार, 2 जून को लिस्टिंग होगी। कंपनी के ₹2,800 करोड़ के आईपीओ को 28 मई को बोली बंद होने तक कुल 2.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। IPO में ऑफर किए गए 6.90 करोड़ शेयरों के मुकाबले 14.43 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। बड़े संस्थागत निवेशकों (QIBs) का हिस्सा 3.30 गुना सब्सक्राइब हुआ, जो अच्छी प्रतिक्रिया दिखाता है। हालांकि रिटेल निवेशकों का हिस्सा सिर्फ 77 प्रतिशत ही सब्सक्राइब हो पाया, वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) की श्रेणी को भी 56 प्रतिशत ही सब्सक्रिप्शन मिला, जो उम्मीद से कम था।
