Afcons Infra IPO: एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह कुल 2.63 गुना सब्सक्राइब हो गया। हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो इसमें सुस्ती नजर आ रही है। यह आईपीओ 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 5430 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसका इश्यू प्राइस 440-463 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। अब कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 4 नवंबर को होनी है।
