Agarwal Toughened Glass IPO Opens: टेंपर्ड ग्लास बनाने वाली अग्रवाल टफेनेड ग्लास का ₹62.64 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ आज खुल गया है। सात एंकर निवेशकों से यह पहले ही 17.82 करोड़ रुपये जुटा चुकी है और उन्हें 108 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर 9 रुपये यानी 8.33% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए।
Agarwal Toughened Glass IPO की डिटेल्स
अग्रवाल टफेनेड का ₹62.64 करोड़ का आईपीओ 2 दिसंबर तक खुला रहेगा। इसमें ₹105-₹108 के प्राइस बैंड और 1200 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 3 दिसंबर को फाइनल होगा और फिर NSE SME पर 5 दिसंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार माशीतला सिक्योरिटीज है। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 57,99,600 नए शेयर जारी होंगे। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मशीनरी की खरीदारी, कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की बढ़ी हुई जरूरतों को पूरा करने, और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Agarwal Toughened Glass के बारे में
अक्टूबर 2009 में बनी अग्रवाल टफेनेड ग्लास टेंपर्ड ग्लास बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल शॉवर डोर्स, रेफ्रिजेरेटर ट्रेज, मोबाइल स्क्रीन प्रोटेक्टर्स, डाइविंग मास्क के लिए बुलेटप्रूफ ग्लास और कई प्रकार के प्लेट्स और कुकवेयर में होता है। ऑफिस बिल्डिंग्स, होटल्स, इंस्टीट्यूशंस, बैंक्स, इंश्योरेंस फर्म, शॉपिंग सेंटर्स और डिप्लोमेटिक होम्स सेगमेंट में इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होता है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है।
वित्त वर्ष 2022 में इसे 50.18 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 96.97 लाख रुपये, वित्त वर्ष 2024 में 8.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 8 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 40.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल-सितंबर में इसे 4.54 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 23.50 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।