Rajputana Biodiesel IPO Subscription 3rd Day: बॉयोफ्यूल्स और इसके बाय-प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली राजपूताना बॉयोडीजल के एसएमई आईपीओ में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका है। खुदरा निवेशकों के दम पर ₹24.70 करोड़ का यह इश्यू अब तक 87 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर 100 रुपये यानी 76.92% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए।
क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 1.54 गुना
खुदरा निवेशक- 144.70 गुना
Rajputana Biodiesel IPO की डिटेल्स
राजपूताना बॉयोडीजल का ₹24.70 करोड़ के आईपीओ में ₹123-₹130 के प्राइस बैंड और 1000 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 29 नवंबर को फाइनल होगा और फिर NSE SME पर 3 दिसंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार माशीतला सिक्योरिटीज है। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 19 लाख नए शेयर जारी होंगे। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी सब्सिडियरी मेरठ में स्थित सब्सिडियरी निर्वाणराज एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को अपनी मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी का विस्तार करने के लिए लोन देने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Rajputana Biodiesel के बारे में
वर्ष 2016 में बनी राजपूताना बॉयोडीजल बॉयोफ्यूल्स के साथ-साथ ग्लिसरीन और फैटी एसिड्स जैसे उनके बाय-प्रोडक्ट्स तैयार करती है। इसकी प्रोडक्शन फैसिलिटी राजस्थान के फुलेरा के जी24 रिको इंडस्ट्रियल एरिया में है। इसकी प्रोडक्शन कैपिसिटी फिलहाल प्रतिदिन 24 किलोलीटर की है और मंजूरी इसे 30 किलोलीटर की मिली हुई है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बॉयोडीजल, क्रूड ग्लिसरीन, कास्टिक पोटाश फ्लेक्स, वेस्ट स्लज, यूज्ड कुकिंग ऑयल, एस्टेरायड फैटी एसिड, मेथेनॉल, सिट्रिक एसिड, रिफाइंड राइस ऑयल, क्रूड सनफ्लॉवर ऑयल, सोडियम मेथाक्साइड, आरबीएम पाम स्टेरिन हैं।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 19.97 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 1.69 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2024 में 4.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 75 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 53.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल-जुलाई में इसे 2.60 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 27.79 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।