Aasaan Loans IPO: 19 जून से खुल रहा है NBFC एक्मे फिनट्रेड इंडिया का पब्लिक इश्यू; प्राइस बैंड, GMP समेत ये है डिटेल

Akme Fintrade India IPO: 1996 में शुरू हुई एक्मे फिनट्रेड इंडिया, मुख्य रूप से भारत के ग्रामीण और अर्ध शहरी इलाकों के लोगों को ऋण समाधान उपलब्ध कराती है। कंपनी के प्रमोटर निर्मल कुमार जैन, मंजू देवी जैन, दीपेश जैन और निर्मल कुमार जैन HUF हैं। शेयरों का अलॉटमेंट 24 जून को फाइनल हो सकता है और लिस्टिंग BSE, NSE पर 26 जून को होगी

अपडेटेड Jun 15, 2024 पर 9:28 AM
Story continues below Advertisement
Aasaan Loans IPO के लिए ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

Aasaan Loans IPO: NBFC एक्मे फिनट्रेड इंडिया का IPO 19 जून को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 114 से 120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 125 शेयर है। इस IPO को Aasaan Loans IPO भी कहा जा रहा है। कंपनी का इरादा 132 करोड़ रुपये जुटाने का है। एंकर निवेशक 18 जून को बोली लगा सकेंगे। IPO की क्लोजिंग 21 जून को होगी। शेयरों का अलॉटमेंट 24 जून को फाइनल हो सकता है और लिस्टिंग BSE, NSE पर 26 जून को होगी।

Akme Fintrade India IPO में 1.1 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं रहेगा। 1996 में शुरू हुई एक्मे फिनट्रेड इंडिया, मुख्य रूप से भारत के ग्रामीण और अर्ध शहरी इलाकों के लोगों को ऋण समाधान उपलब्ध कराती है। इसके पोर्टफोलियो में छोटे बिजनेस मालिकों के लिए व्हीकल फाइनेंस और बिजनेस फाइनेंस प्रोडक्ट शामिल हैं। यह राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात के ग्रामीण और अर्ध शहरी इलाकों में ऑपरेशनल है।

Akme Fintrade India IPO का रिजर्व हिस्सा


IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। कंपनी के प्रमोटर निर्मल कुमार जैन, मंजू देवी जैन, दीपेश जैन और निर्मल कुमार जैन HUF हैं। Aasaan Loans IPO के लिए ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। रजिस्ट्रार, बिग शेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है।

Stanley Lifestyles IPO: लग्जरी फर्नीचर ब्रांड के इश्यू में 21 जून से लगा सकेंगे पैसे, प्राइस बैंड हुआ फाइनल

ग्रे मार्केट से क्या संकेत

investorgain.com के मुताबिक, IPO खुलने से पहले ही Akme Fintrade India के शेयर ग्रे मार्केट में ट्रेड करने लगे हैं। शेयर, IPO के अपर प्राइस बैंड 120 रुपये से 30 रुपये या 25 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर, स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2023 में Akme Fintrade India का रेवेन्यू 3.06 प्रतिशत बढ़कर 69.57 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 283.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 15.80 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। अप्रैल-दिसंबर 2023 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 53.45 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 12.25 करोड़ रुपये रहा।

Bajaj Housing Finance IPO: सेबी के पास ड्राफ्ट जमा, बजाज फाइनेंस भी बेचेगी शेयर

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Jun 15, 2024 9:17 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।