Get App

मुंबई की All Time Plastics का IPO 7 अगस्त से, रहेंगे ₹280 करोड़ के नए शेयर; सुनील सिंघानिया के एबक्कस का भी निवेश

All Time Plastics IPO: कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी करके होने वाली कमाई में से 143 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। वित्त वर्ष 2024-25 में ऑल टाइम प्लास्टिक्स का मुनाफा 47.3 करोड़ रुपये रहा। IPO के लिए इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और DAM कैपिटल एडवाइजर्स, मर्चेंट बैंकर हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 03, 2025 पर 8:42 AM
मुंबई की All Time Plastics का IPO 7 अगस्त से, रहेंगे ₹280 करोड़ के नए शेयर; सुनील सिंघानिया के एबक्कस का भी निवेश
All Time Plastics घरों में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक कंज्यूमरवेयर प्रोडक्ट बनाती है।

All Time Plastics IPO: कंज्यूमरवेयर प्रोडक्ट बनाने वाली ऑल टाइम प्लास्टिक्स का पब्लिक इश्यू 7 अगस्त को खुलने वाला है। इसमें 11 अगस्त तक निवेश किया जा सकेगा। एंकर निवेशक 6 अगस्त को बोली लगाएंगे। कंपनी में दिग्गज निवेशक सुनील सिंघानिया के Abakkus Asset Manager का भी पैसा लगा हुआ है। अभी इस IPO के लिए प्राइस बैंड तय नहीं हुआ है। कंपनी ने 1 अगस्त को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया।

इसके ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी से इस साल जनवरी में मंजूरी मिली थी। मुंबई की ऑल टाइम प्लास्टिक्स घरों में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक कंज्यूमरवेयर प्रोडक्ट बनाती है। इसके ग्राहक कंपनी के प्रोडक्ट्स को अपने ब्रांड नेम के तहत बेचते हैं। कंपनी भी अपने 'ऑल टाइम ब्रांडेड प्रोडक्ट्स' ब्रांड के तहत बिक्री करती है।

All Time Plastics IPO में 280 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। साथ ही कंपनी के प्रमोटर्स की ओर से 43.85 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 12 अगस्त को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग 14 अगस्त को शेयर बाजारों में हो सकती है। IPO के लिए इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और DAM कैपिटल एडवाइजर्स, मर्चेंट बैंकर हैं।

एबक्कस के पास कितनी हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें