All Time Plastics IPO: कंज्यूमरवेयर प्रोडक्ट बनाने वाली ऑल टाइम प्लास्टिक्स का पब्लिक इश्यू 7 अगस्त को खुलने वाला है। इसमें 11 अगस्त तक निवेश किया जा सकेगा। एंकर निवेशक 6 अगस्त को बोली लगाएंगे। कंपनी में दिग्गज निवेशक सुनील सिंघानिया के Abakkus Asset Manager का भी पैसा लगा हुआ है। अभी इस IPO के लिए प्राइस बैंड तय नहीं हुआ है। कंपनी ने 1 अगस्त को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया।