ऑफिसर्स च्वाइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी एलायड ब्लेंडर्स ने एंकर इनवेस्टर्स के जरिये 449.1 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का IPO 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद हो जाएगा। IPO में 1,000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर्स द्वारा 500 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री होगी। एलायड ब्लेंडर्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, 'कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स को 1,59,82,206 इक्विटी शेयर के आवंटन को अंतिम रूप दे दिया है।'