Get App

एलायड ब्लेंडर्स ने एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 449 करोड़, 25 जून को खुलेगा कंपनी का IPO

ऑफिसर्स च्वाइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी अलायड ब्लेंडर्स ने एंकर इनवेस्टर्स के जरिये 449.1 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का IPO 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद हो जाएगा। IPO में 1,000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर्स द्वारा 500 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2024 पर 10:36 PM
एलायड ब्लेंडर्स ने एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 449 करोड़, 25 जून को खुलेगा कंपनी का IPO
अलायड ब्लेंडर्स के इश्यू के लिए प्राइस बैंड 267-281 रुपये तय किया गया है।

ऑफिसर्स च्वाइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी एलायड ब्लेंडर्स ने एंकर इनवेस्टर्स के जरिये 449.1 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का IPO 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद हो जाएगा। IPO में 1,000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर्स द्वारा 500 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री होगी। एलायड ब्लेंडर्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, 'कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स को 1,59,82,206 इक्विटी शेयर के आवंटन को अंतिम रूप दे दिया है।'

एंकर बुक में जिन निवेशकों ने हिस्सा लिया, उनमें निप्पॉन लाइफ इंडिया, जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड, LIC म्यूचुअल फंड, ज्यूपिटर इंडिया फंड, ट्रू कैपिटल, BNP पारिबा और 360 वन स्पेशल ऑपर्च्यूनिटीज फंड शामिल हैं। इसके अलावा, गोल्डमैन सैक्स, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटजीज (एशिया), ऑथम इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, विनरो कमर्शियल, MAIQ ग्रोथ स्कीम और LC रैडिएंस फंड VCC ने भी कंपनी में निवेश किया है।

एलायड ब्लेंडर्स ने बताया, 'एंकर इनवेस्टर्स को आवंटित किए गए कुल 1,59,82,206 इक्विटी शेयरों में 53,38,109 शेयर (तकरीबन 33.40 पर्सेंट) चार स्कीम के जरिये तीन डोमेस्टिक म्यूचुअल फंडों को आवंटित किए गए। शराब कंपनी इस इश्यू से हासिल रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करेगी। आधा पब्लिक इश्यू क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है, जिनमें एंकर इनवेस्टर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा, 35 पर्सेंट रिटेल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित है, जबकि बाकी 15 पर्सेंट नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स) के लिए रिजर्व है।

इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 267-281 रुपये तय किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें